तीसरे टी मैच में भारत को एक ओर शतकवीर मिला तिलक वर्मा
तीसरे टी मैच में भारत को एक ओर शतकवीर मिला तिलक वर्मा के रूप में ये वो ही तिलक वर्मा है जो MI की तरफ से IPL में अपनी प्रतिभा दिखा चुके है. तिलक वर्मा बाएं हाथ जबरदस्त हिटर है.तिलक वर्मा ने बुधवार 13 नवंबर को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में अपना पहला टी20 शतक जड़कर खुशी से हवा में मुक्का मारा। तिलक ने सुपरस्पोर्ट पार्क में 51 गेंदों में शतक जमाया और भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। तिलक वर्मा यशस्वी जायसवाल के बाद टी20 शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.मैच के बाद तिलक ने कहा, मेरे पास शब्द नहीं हैं, यह सीरीज के लिहाज से भी अहम मैच था। इसलिए ऐसी पारी खेलकर मैं खुश हूं। इसका पूरा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाता है। उन्होंने मुझे मैच से पहले कहा था कि मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, इसलिए वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए। हम अपने ऊपर दबाव नहीं लेते हैं क्योंकि टीम मैनेजमेंट हर खिलाड़ी को बैक करता है.
तिलक वर्मा की वन डाउन परफॉर्मेंस ने जहां भारतीय थिंक टैंक को एक नया पैकेज दे दिया है वही रोहित, विराट ओर जडेजा के फटाफट क्रिकेट के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट की नई स्कवैड एकदम तैयार है विश्व क्रिकेट के पटल पर अपना लोहा मनवाने के लिए.भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (मेंस)
यशस्वी जायसवाल – 21 साल, 279 दिन
तिलक वर्मा – 22 साल
शुभमन गिल – 23 साल, 146 दिन
सुरेश रैना – 23 साल, 156 दिन
फिलहाल तिलक वर्मा को शतकवीर बनने की बधाई.
#INDvsSA #indvsausTestseries #tilakverma #suryakumaryadav #cricket