April 4, 2025
#शिक्षा #राजस्थान

नूतन के शुभम का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक

लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)

स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- नूतन के शुभम का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन

 

एंकरिंग——

नूतन विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र शुभम शर्मा ने नर्मदापुरम – मध्यप्रदेश में सम्पन्न हुई 19 वर्षीय 68वीं राष्ट्रीय खेलकूद बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

खेल प्रबन्धक विवेक पलसानिया एवं सन्तोष कंवर ने बताया कि विद्यालय का खेलों में अभ्यास तथा प्रदर्शन सराहनीय रहा है। बैडमिन्टन में 5 गोल्ड तथा एथलेटिक्स व स्केटिंग में 4 गोल्ड, 12 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। शुभम शर्मा का राष्ट्रीय एवं लक्षिता चौधरी, तन्मय गुप्ता, रितिका गुर्जर, अनन्यराज का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है।

स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर अविरल वर्मा ने कहा कि खेलो इण्डिया कार्यक्रम का उद्देश्य बौद्धिक विकास के साथ खेलकूद तथा प्रशैक्षिक गतिविधियों द्वारा विचार एवं व्यवहार में विनम्रता लाना है।

निदेशक विश्वनाथ वर्मा ने कहा कि खेल जीवन में समग्र व्यक्तित्व को विकसित करने का आधार है। जिससे बालकों की कार्यकुशलता एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनिता टेलर ने कहा कि विद्यालय में नियमित अभ्यास तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं के अवसर प्रदान करने से विद्यार्थियों में क्रियाशीलता एवं सृजनात्मकता विकसित होती है।

एकेडमिक निदेशक ओमप्रकाश कपूरिया ने कहा कि वर्तमान ग्लोबलाइजेशन के युग में खेल महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक है।

इससे पूर्व खिलाड़ी शुभम शर्मा को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष दीपक कुमार आईएएस द्वारा जारी सर्टीफिकेट एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य अंग्रेजी माध्यम जितेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *