नूतन में क्रिसमस और ग्रेंडपैरेन्ट्स सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- नूतन में क्रिसमस और ग्रेंडपैरेन्ट्स सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
एंकरिंग——
नूतन विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रिसमस-डे और ग्रेंडपैरेन्ट्स सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एडमिनिस्ट्रेटर अविरल वर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य परिवार और बुजुर्गों के साथ खुशियां साझा कर उनकी पारिवारिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि करना है।
निदेशक विश्वनाथ वर्मा ने कहानी के माध्यम से जीवन में स्वानुशासन और सकारात्मक विचारों को आत्मसात कर विद्यालय को सुन्दर व स्वच्छ बनाये रखने का आह्वान किया।
सांता क्लॉज द्वारा बच्चों में उपहार एवं चॉकलेट वितरित की गयी। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य, संगीत और कविता पाठ में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य अनिता टेलर व ऐकेडमिक निदेशक ओमप्रकाश कपूरिया ने सभी का आभार व्यक्त कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक व कार्मिक उपस्थित रहे।