नूतन विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्काउट्स एवं गाइड्स के 62 कैडेट्स
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
नूतन का स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न
नूतन विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्काउट्स एवं गाइड्स के 62 कैडेट्स ने हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य संभाग जयपुर द्वारा आयोजित गुरुपद शिविर खैरवाड़ी जयपुर में भाग लिया।
इण्टरनेशनल स्काउट एडमिनिस्ट्रेटर अविरल वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के फिट इण्डिया-हिट इण्डिया कार्यक्रम से प्रेरित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में टेकिंग, योगाभ्यास, खेलकूद, कैम्प फायर जैसी साहसिक गतिविधियों में कैडेट्स ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
प्रधानाचार्य अनिता टेलर ने बताया कि स्काउट-गाइड श्रमशीलता एवं समानता की भावना का प्रतीक है। शिविर के रात्रीकालीन सत्र में कैम्प फायर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मन मोहा। शिविर संचालक अजय कुमावत ने ध्वजारोहण कर विद्यालय में बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट-गाइड की महत्वता पर प्रकाश डाला। नूतन विद्यालय के टोली नायक शिक्षिका सन्तोष कंवर के निर्देशन में लोक गायकी ने बाल विवाह उन्मूलन का सन्देश दिया। टेªकिंग क्षेत्र नाहरगढ़ पहाड़ी में जैविक उद्यान से दौलतपुरा तक था। प्रधानाचार्य जितेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने साहसिक शिविर सम्पन्न कर विद्यालय आगमन पर कैडेट्स का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर काउंसलर लोकेश शेरावत, कृष्ण मीणा, टेªनर आरती शर्मा उपस्थित रहे।