April 4, 2025
#राजस्थान

बसंत पंचमी के पावन पर्व पर रामाज् पैलेस पर इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ने किया माँ शारदा की आराधना में स्पेशल शूट …

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — जयपुर
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- बसंत पंचमी के पावन पर्व पर रामाज् पैलेस पर इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ने किया माँ शारदा की आराधना में स्पेशल शूट …

रामाज् कुर्तीज के बसंत बहार पीले ट्रेडिशनल ड्रेस में सरसों संग बसंत के रंग में खिल उठी ग्लैम गर्ल्स…..

एंकरिंग——
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने अपने कमंडल से जल छींटा, जिससे देवी सरस्वती प्रकट हुईं। देवी सरस्वती ने वीणा बजाकर पूरे संसार में मधुर आवाज फैलाई और सृष्टि में जीवन का संचार हुआ। तभी से देवी सरस्वती को ज्ञान, संगीत और कला की देवी माना जाता है और इस तिथि पर बसंत पंचमी मनाए जाने लगी। देवी सरस्वती को विद्या, कला और बुद्धि की देवी के रूप में पूजा जाता है। इस दिन की पूजा-अर्चना से ज्ञान, कला और संगीत का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
बसंत पंचमी के इसी पर्व को मनाने के लिये मिस इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ने अपनी संस्कृती संस्कार सभ्यता और भारतीय परंपरा के परिधानों के साथ स्पेशल फ़ोटो एंड वीडियो शूट करवाया ।
जयपुर शहर की भागदौड़ से दूर टोंक रोड पर स्थित रामाज् पैलेस के भव्य व्हाइट भवन में मिस इंडिया ग्लैम रनर अप 2025 मुस्कान विजय ने माँ सरस्वती की वेशभूषा धारण कर वीणा के साथ जब देवी का रूप लिया तो लगा की मानो साक्षात देवी सरस्वती प्रकट हुई है और बाक़ी की इंडिया ग्लैम की मॉडल इंद्रियों की तरह पीले वस्त्र धारण कर माँ शारदे का अभिवादन अभिनंदन ओर आराधना कर रही है।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया की वसंत पंचमी के अवसर पर एक दिन पूर्व हुए इस बसंत स्पेशल शूट में मिस इंडिया ग्लैम 2025 तन्नू सोलंकी, मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2025 पायल प्रजापत, मिस इंडिया ग्लैम आइकन 2025 रौनक कनोडिया, मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2024 सुस्मिता पुरी, मिस इंडिया ग्लैम सेवन रनर अप 2025 मुस्कान विजय ने भाग लिया । शूट के आउटफ़िट पार्टनर्स रामाज् कुर्तीज् रहे वहीं फ़ोटो वीडियो क्लिक हाईटेक फ़ोटो एंड मूवीज़ के डायरेक्टर बी.एल. शर्मा
ने की। इस अवसर पर रामाज् कुर्तीज् एंव रामाज् रिसोर्ट पैलेस के डायरेक्टर मोहित टेलर एवं सोहित टेलर ने इंडिया ग्लैम टीम का स्वागत करते हुए शहर की घुटन भरी ज़िंदगी से दूर खुलीं तरोताजा हवा में टोक रोड पर स्थित इस रामाज् रिसोर्ट और रामाज् पैलेस के बारे में अवगत करवाया। जिसमे 90 लक्ज़री रूम्स और 2 बैंक्वेट हॉल और 3 गार्डन, स्विमिंग पूल और प्योर वेज रेस्टोरेंट है जो की जयपुर-कोटा रोड की शान है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *