भाजपा मनोहरपुर मंडल में वीर बाल दिवस का हुआ आयोजन।
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — मनोहरपुर (जयपुर ग्रामीण)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- भाजपा मनोहरपुर मंडल में वीर बाल दिवस का हुआ आयोजन।
एंकरिंग——
भाजपा मनोहरपुर मंडल के सह संयोजक शिवम् कमल शर्मा ने इंदिरा काॅलोनी स्थित पार्क में बच्चों के साथ वीर बाल दिवस मनाया और गुरू गोविंद सिंह के दोनो वीर पुत्रों की महिमा तथा वर्तमान भारत में बाल विकास पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान शाहपुरा एसडीएम संजीव कुमार खेदर, डिप्टी मुकेश चौधरी, एयू बैंक हैड सुल्तान पलसानिया, मनोहरपुर चैयरमैन सुनिता प्रजापत, मनोहरपुर इंचार्ज राजेंद्र यादव मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों को एयू बैंक के हैड सुल्तान पलसानिया के सहयोग से पार्क में खेल सामग्री और झूले किताबें वितरित की।
इस दौरान एयू बैंक के अनिल कुमावत, कमलेश चौधरी, मनोज कुमार, पार्षद विकास कुमावत, श्योराम गुर्जर, मक्खन कुम्हार, राजेश बेनीवाल, सोनू मिश्रा मौजूद रहे।