भारत रत्न वाजपेयी की स्वर्ण जयंती का जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र का कार्यक्रम हनुमंत निवास बाग में 25 दिसंबर को।
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- भारत रत्न वाजपेयी की स्वर्ण जयंती का जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र का कार्यक्रम हनुमंत निवास बाग में 25 दिसंबर को।
एंकरिंग——
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह के निर्देश अनुसार भाजपा जयपुर ग्रामीण प्रधान कार्यालय हनुमंत निवास बाग शाहपुरा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्ण जयंती मनाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि बैठक में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकताओं की उपस्थिति में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्ण जयंती 25 दिसंबर 2024 को दोपहर 12:15 बजे से हनुमंत निवास बाग शाहपुरा में मनाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केंद्र मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद मदन राठौड़, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, राजस्थान सरकार केबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम आमेर विधानसभा भाजपा प्रत्याक्षी डॉ. सतीश पूनिया, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा, पूर्व प्रदेश महामंत्री व प्रदेश प्रवक्ता एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, फुलेरा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत एवं जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारीओ एवं समस्त कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारी दी गई जिसको लेकर के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा नगर मंडल अध्यक्ष महेश मित्तल, शाहपुरा देहात मंडल अध्यक्ष मोहन लाल गुर्जर, मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश सैन, खेजरोली मंडल अध्यक्ष अर्जुन लाल यादव, अमरसर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष एवं बीएसएनल सलाहकार संतोष माधाणी, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का संकल्प लिया।