April 15, 2025
#Cricket #राजस्थान

मनोहरपुर में क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता का शाहपुरा विधायक ने किया उद्घाटन।

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक

लोकेशन — मनोहरपुर (जयपुर ग्रामीण)

स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- मनोहरपुर में क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता का शाहपुरा विधायक ने किया उद्घाटन।

एंकरिंग——

कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने मनोहरपुर के होद की पाल स्टेडियम में क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अजय गुर्जर, राहुल गुर्जर व महेश गुर्जर द्वारा किया गया, जिसमे कई टीमे शामिल होंगी।

क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 1100 रुपये, प्रथम विजेता को 21 हजार व द्वितीय विजेता को 11 हजार रुपये इनाम व ट्रॉफ़ी दी जाएगी। उद्घाटन मैच लाखनी क्लब व डीपीसी क्लब के बीच हुआ जिसमे डीपीसी क्लब विजेता रही।

विधायक यादव ने कहा कि नियमित रूप से खेलने पर बच्चों में स्किल डेवलेपमेंट देखने को मिलता है जिससे न सिर्फ बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ने लगता है बल्कि बच्चे फिजिकली फिट रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्ट्रांग रहते हैं।

कार्यक्रम में प्रवीण व्यास सचिव पीसीसी, ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी, पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, आलादिन खान, आदिल खान, रवि कीलादार, रवि कुमार मीणा प्रदेश सचिव राजस्थान युवा कांग्रेस, कैलाश गुर्जर, राकेश हलकारा, महेश, विजेंद्र प्रजापत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धूलेश्वर कॉलेज, ओमप्रकाश बागड़ी, राजेश पारीक, पंकज मिश्रा, बनवारी, कालूराम, सत्तार खान, विष्णु हरितवाल, विक्रम धोलीवाल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *