महामंडलेश्वर गणेश दास महाराज ने साधु संतों के साथ किया शाही स्नान
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- महामंडलेश्वर गणेश दास महाराज ने साधु संतों के साथ किया शाही स्नान
एंकरिंग——
बिलांदरपुर निवासी महामंडलेश्वर महंत गणेश दास महाराज अवधपुरी धाम अयोध्या में खालसा शेखावाटी खालसा के साधु संतों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान किया। सर्व ब्राह्मण महासभा के सुभाष जोशी ने बताया कि इस दौरान अमरसरवाटी क्षेत्र के साधु संतों सहित श्रद्धालुओं ने भी महामंडलेश्वर गणेश दास महाराज के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान में भाग लिया। जोशी ने बताया कि क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज महाकुंभ में महामंडलेश्वर गणेश दास महाराज के द्वारा शेखावाटी खालसा नगर में पंडाल लगाया गया है जिसमें श्रद्धालुओं के रहने और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार महामंडलेश्वर प्रहलाद दास महाराज परमानंदजी आश्रम कुंडा धाम ने भी साधु संतों के साथ शाही स्नान किया। नंछू राम गुर्जर ने बताया कि महामंडलेश्वर प्रहलाद दास महाराज के द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए पंडाल लगाया गया है जिसमें श्रद्धालुओं के भजन और रहने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अमरसरवाटी क्षेत्र के प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि क्षेत्र के साधु संतों द्वारा श्रद्धालुओ के लिए व्यवस्था होने से महाकुंभ में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।