लोचूकाबास स्कूल का शैक्षिक भ्रमण को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- लोचूकाबास स्कूल का शैक्षिक भ्रमण को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
एंकरिंग——
ग्राम लोचूकाबास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का शैक्षिक भ्रमण को शुक्रवार सुबह व्याख्याता बंशीधर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । भ्रमण प्रधानाचार्य उमा यादव के नेतृत्व में रवाना हुआ। इस मौके पर उमा यादव ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों को प्रकृति एवं ऐतिहासिक स्थानों के संपर्क में जाने का मौका मिलता है। वस्तुओं को जीवंत रूप में देखने का मौका मिलने से ज्ञान स्थाई होता है ।विद्यार्थी में शिक्षक खुशी पूर्वक रवाना हुए ।इस दौरान उन्होंने सीटी पैलेस, जंतर मंतर,तारा मंडल , भगवान गोविंददेव जी, हवा महल, जलमहल सहित अनेक स्थानों का भ्रमण करेंगे।इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल ब्रह्म स्वरूप भार्गव, व्याख्याता रामकरण ढबास, शंकर लाल यादव, निखिल अग्रवाल, भवानी शंकर कौशिक ,विमल शर्मा, बाबूलाल बुनकर, शोभा शर्मा, मुकेश कुमार यादव आदि स्टॉफ मौजूद रहा।