April 15, 2025
#शिक्षा #राजस्थान

विद्यार्थियों का श्री श्याम मन्दिर सेवा समिति ने किया सम्मान

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक

लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)

स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- विद्यार्थियों का श्री श्याम मन्दिर सेवा समिति ने किया सम्मान।

 

एंकरिंग——

कस्बे के नूतन विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने ’’सेव एनवायरमेन्ट-सेव अर्थ’’ एकांकी प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

एडमिनिस्ट्रेटर अविरल वर्मा ने बताया कि सीताराम नाम संकीर्तन कार्यक्रम की संदेश श्रृंखला में तीन दृशीय एकांकी धूम्रपान निषेध, प्लाष्टिक बैन व सघन वृक्षारोपण की प्रस्तुति देकर बौद्धिक क्षुधा की पूर्ति कर सभी का मन मोहा।

प्रधानाचार्य अनिता टेलर ने कहा कि ऐसे आयोजन व्यावहारिक शिक्षण की पाठशाला हैं। शैक्षिक गुणवत्ता के साथ विद्यार्थी में ऐसे प्रदर्शन से साहस विकसित होता है।

श्री श्याम मन्दिर सेवा समिति द्वारा मुख्य अतिथि सभापति बंशीधर सैनी, विशिष्ट अतिथि आयुक्त शुभम कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य जितेन्द्रनाथ त्रिपाठी का श्याम बाबा का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया।

सेवा समिति के अनुकरणीय प्रयास में गरीब एवं निःसहाय चयनित लोगों को 300 कम्बल एवं वस्त्र तथा नो प्लास्टिक यूज हेतु 1000 कपडे़ के बैग वितरित किये गये।

एकांकी के पात्रों आयुष, चैतन्य, दीलिशा, गुन्जन, कार्तिक, केशव, निशा, पुलकित, साक्षी, सानवी, वैष्णवी, यश मित्तल तथा यश सैनी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर वूल स्कार्फ प्रदान कर सम्मानित किया गया। एकांकी का निर्देशन एवं संयोजन शिक्षिका दिव्या भाटिया ने किया। इस अवसर पर पदाधिकारी मालीराम सैनी, अनिल कुमार नरवल, राजेश मंडोवरा एवं स्नेही भक्तजन उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *