December 23, 2024
#राजस्थान

शाहपुरा उप जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का सेंटर खोंलने की मांग

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक

लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)

स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- शाहपुरा उप जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का सेंटर खोंलने की मांग

 

एंकरिंग——

शाहपूरा के उप जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का सेंटर खोंलने एवं सर्जरी वार्ड में चिकित्सक की नियुक्ति की मांग को लेकर एडवोकेट संदीप कलवानिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में एडवोकेट संदीप कलवानिया ने बताया कि उप जिला अस्पताल शाहपुरा उपखंड का सबसे बड़ा अस्पताल है और इस अस्पताल से मनोहपुर, पावटा, विराटनगर, अजीतगढ, अमरसर, राडावास, धवली, खेजरोली सहित दो दर्जन से ज्यादा कस्बों एवं तीन दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग जुड़े हुए है। इस अस्पताल में रोजाना हजारों रोगी इलाज के लिए आते है। हाईवे पर स्थित होने के कारण अनेक इमरजेंसी केस भी आते है। इसके बावजूद भी यहां पर ब्लड बैंक का सेंटर नही है। जिसके कारण कई बार इमरजेंसी केसों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह सर्जरी विभाग में भी कोई चिकित्सक कार्यरत नही है। जिससे भी छोटी सर्जरी के लिए भी मरीजों को मजबूरन दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सरकार को अविलंब उप जिला अस्पताल में ब्लड बैंक सेंटर खोला जाना चाहिए ताकि मरीजों को राहत मिल सकें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *