शाहपुरा के पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बनाने पर जयपुर ग्रामीण सांसद का जताया आभार।
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- शाहपुरा के पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बनाने पर जयपुर ग्रामीण सांसद का जताया आभार।
एंकरिंग——
नगर परिषद शाहपुरा में स्थित पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में स्वीकृत प्रदान करवाने पर पशु चिकित्सालय विभाग शाहपुरा एवं स्थानीय लोगों ने जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह का धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
डॉ. सुनील कुमार शर्मा उप निदेशक, ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिसर ने बताया कि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह द्वारा पशुपालक जनता के हितार्थ नगर परिषद् क्षेत्र मे पशुपालन विभाग की अत्याधुनिक संस्था बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बनाने पर इसमें सभी प्रकार के पशुओं की जाँचे, सोनोग्राफी, एक्सरे, सर्जरी आदि की सुविधा उपलब्ध होगी तथा इसमें करीब 50 किलोमीटर तक के पशुपालको को आधुनिक सुविधा मिलेगी।
भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण) व आस-पास का क्षेत्र पशुपालन बाहुल्य है जो कि इस क्षेत्र से जुडें लोगों की आजीविका एवं आय का मुख्य साधन है। इसलिए इस क्षेत्र में पशु चिकित्सा क्षेत्र की विशेषज्ञ सेवाओं वाली यह अत्याधुनिक संस्था खुलने से पशुपालन क्षेत्र से जुडें लोगों की आर्थिक स्थिति में यकीनन आमूल चूल परिवर्तन होगा।
स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में कुशल पशु चिकित्सकों की सेवाओं से पशु-पक्षी पीड़ा से निजात पायेंगे तथा स्वस्थ होंगे या जिन्हें जीवनदान मिलेगा उनका आशीर्वाद निःसन्देह जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह को प्राप्त होगा।