शाहपुरा विधायक ने भौतिक परीक्षण के माध्यम से केवाईसी सहित केवाईसी की अंतिम तिथि बढानें को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- शाहपुरा विधायक ने भौतिक परीक्षण के माध्यम से केवाईसी सहित केवाईसी की अंतिम तिथि बढानें को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
एंकरिंग——
शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने पत्र लिखकर भौतिक परीक्षण के माध्यम से केवाईसी करवानें सहित केवाईसी की अंतिम तिथि बढानें की मांग की।
यादव ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों के कई सदस्यों के वृद्वावस्था व अन्य कारणों से बायोंमेट्रिक व आईरिस दोनों माध्यम से सत्यापन नही हो रहे हैं, जिसकें कारण इन परिवारों को गैस सिलिंडर सब्सिडी से वंचित रहना पडेंगा साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से भी वंचित रहना पडेंगा।
विधायक ने कहां कि सरकार द्वारा निर्धारित केवाईसी की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024 है। परन्तु प्रदेष में अभी तक खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र परिवारों के लगभग 10 फिसदी सदस्य ऐसे है जिनकें बायोमेट्रिक व आईरिस दोनों माध्यम से सत्यापन नही हो पाये है।
विधायक ने कहा कि सरकार बायोमेट्रिक व आईरिस के अभाव में केवाईसी से वंचित सदस्यों की भौतिक परीक्षण के माध्यम से केवाईसी प्रोसेस पूर्ण करवाये तथा केवाईसी की अंतिम तिथि भी बढायें।