July 26, 2025
#Uncategorized

सीकर में पुलिस ड्राइवर की सूझबूझ से बची महिला की जान, ट्रेन के आगे लेटने वाली थी महिला

Spread the love

📰 सीकर में पुलिस ड्राइवर की सूझबूझ से बची महिला की जान, ट्रेन के आगे लेटने वाली थी महिला

 

सीकर, 23 मई – शहर कोतवाली में पदस्थापित पुलिस ड्राइवर विजेंद्र शर्मा की तत्परता और सतर्कता ने आज सुबह एक महिला की जान बचा ली। यह घटना आज प्रातः लगभग 6 बजे पुरोहित जी की ढाणी फाटक के पास की है।

 

जानकारी के अनुसार, बजरंग कांटा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला सुबह 5 बजे से लापता थी। पारिवारिक विवादों से परेशान महिला आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक के पास पहुंची और ट्रेन का इंतजार करने लगी। उसी समय फाटक बंद था और कोतवाली की सरकारी गाड़ी के साथ तैनात ड्राइवर विजेंद्र शर्मा भी वहां मौजूद थे।

 

विजेंद्र शर्मा की नजर अचानक महिला पर पड़ी, और उनके हावभाव से उन्हें स्थिति की गंभीरता का अहसास हुआ। जैसे ही महिला पटरी पर लेटने लगी, विजेंद्र शर्मा ने बिना समय गंवाए तुरंत हरकत में आते हुए उसे खींचकर सुरक्षित कर लिया। इस साहसिक और मानवीय कदम से महिला की जान बच सकी।

#SikarSandesh #SikarPolice #SikarNews

📰 सीकर में पुलिस ड्राइवर की सूझबूझ से बची महिला की जान, ट्रेन के आगे लेटने वाली थी महिला

सीकर, 23 मई – शहर कोतवाली में पदस्थापित पुलिस ड्राइवर विजेंद्र शर्मा की तत्परता और सतर्कता ने आज सुबह एक महिला की जान बचा ली। यह घटना आज प्रातः लगभग 6 बजे पुरोहित जी की ढाणी फाटक के पास की है।

जानकारी के अनुसार, बजरंग कांटा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला सुबह 5 बजे से लापता थी। पारिवारिक विवादों से परेशान महिला आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक के पास पहुंची और ट्रेन का इंतजार करने लगी। उसी समय फाटक बंद था और कोतवाली की सरकारी गाड़ी के साथ तैनात ड्राइवर विजेंद्र शर्मा भी वहां मौजूद थे।

विजेंद्र शर्मा की नजर अचानक महिला पर पड़ी, और उनके हावभाव से उन्हें स्थिति की गंभीरता का अहसास हुआ। जैसे ही महिला पटरी पर लेटने लगी, विजेंद्र शर्मा ने बिना समय गंवाए तुरंत हरकत में आते हुए उसे खींचकर सुरक्षित कर लिया। इस साहसिक और मानवीय कदम से महिला की जान बच सकी।
#SikarSandesh #SikarPolice #SikarNews

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *