December 23, 2024
#Cricket

हैप्पी बर्थडे संजू सैमसन #

Spread the love

भारत के लिए लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में कलात्मक बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. संजू में क्रिकेट की असीम प्रतिभा है खासकर रोहित शर्मा के बाद जिस तरह से उनका शॉट सिलेक्शन टाइमिंग के साथ होता है वो काबिले तारीफ के साथ दर्शनीय होता है. काफी मौके संजू को दिए गए जिसमें संजू की किस्मत उनसे रूठी रही पर जैसे ही
t- 20 में संजू को बतौर ओपनर उतारा गया बैक टू बैक 2 शतक उन्होंने लगा दिये.इस समय जरूरत है उन्हे सही सोच के साथ निरंतरता से सही दिशा में अपनी क्रिकेट प्रतिभा से भारत के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करने में जुटने की. भारतीय टीम मैनेजमेंट सहित कोच गंभीर को भी संजू के ऊपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ऊंचे मनोबल के साथ इस खिलाड़ी की प्रतिभा दोगुणा परिणाम देगी.एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट की इस अनुपम प्रतिभा को जन्मदिवस की बधाई.
#SanjuSamson #indiancricketteam #indiancricket #viral #cricketfan #fbreelsvideo

हैप्पी बर्थडे संजू सैमसन #

गौ-सेवा-परमो-धर्मः

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *