December 23, 2024
#धर्म

17वीं शताब्दी में बने श्रीराम मंदिर का समाजसेवी दिगराज सिंह ने करवाया जीर्णोधार, विवाद के चलते नहीं हो रहा नल कनेक्शन।

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के बिशनगढ़ ग्राम में स्थित श्रीराम मंदिर का जीर्णोधार शाहपुरा राज परिवार की आठवीं पीढ़ी के सदस्य और समाजसेवी दिगराज सिंह ने अपनी देखरेख में इस ऐतिहासिक मंदिर को भव्य स्वरूप एक महीने के अल्प समय में करवाकर साकार किया गया। श्रीराम ऐतिहासिक मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान करने पर बिशनगढ़ ग्राम की आम जनता ने दिगराज सिंह का आभार जताया है। गौरतलब है कि दिगराज सिंह एक धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं इन्होंने इससे पहले शाहपुरा के गोपीनाथ जी मंदिर, नरसिंह भगवान मंदिर एवं मनोहरपुर के वामनदेव मंदिर का भी जीर्णोधार करवा के बहुत ही सुंदर स्वरूप प्रदान किया गया है। समाज सेवा में भी इनका उल्लेखनीय योगदान हमेशा रहता है जिसमें गर्मियों में निशुल्क पेयजल टैंकर, नशा मुक्ति अभियान, गरीब लाचार बेसहारा एवं वृद्धजनों को संभल प्रदान करना, दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार ट्राई साइकिल, बैसाखी, स्कूटी एवं कान की मशीन आदि भी समय-समय पर उपलब्ध करवा कर उनकी सहायता करते रहते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि आज के समय में अपनी जेब से पैसा खर्च करके इस तरह के काम करना एक बहुत बड़ी बात है। अब वर्तमान में बिशनगढ़ में जिस श्रीराम मंदिर का जीर्णोधार करवाया गया है उसमें नल का कनेक्शन होना बाकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पड़ोसी उसमें नल का कनेक्शन होने में बाधा पैदा कर रहा है जबकि वह खुद अपने घर में फर्जी तरीके से पानी का कनेक्शन ले रखा है और बिल भी जमा नहीं करवाता है। इस संबंध में जब सरपंच से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *