December 23, 2024
#राजनीति #राजस्थान

छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई का धरना प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

मांग नही मानने पर सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी।

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
प्रदेशभर में छात्र संगठन प्रदेश की सरकार से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने चिमनपुरा स्थित राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र प्रतिनिधि मालीराम सैनी के नैतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राज्य सरकार का पुतला फूंकते हुए मांग नहीं माने जाने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी।


पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल कुमार बुनकर, सुनिल ढबास ने बताया कि पिछले 2 साल से बंद पड़े छात्रसंघ चुनावों को बहाल किया जाए ताकि युवाओं को राजनीति में आने का मौका मिल सके एवम् सभी छात्र छात्राओं की आवाज़ मजबूती से उठाई जा सके। एनएसयूआई लगातार सरकार से मांग कर रहा है कि छात्र संघ चुनाव की बहाली का आदेश जारी किया जाए अन्यथा एनएसयूआई का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा और प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि ये प्रोटेस्ट प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ है, क्योंकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने तो संवेदनशीलता दिखाते हुए हाल ही में एक ट्वीट भी किया था कि कुलपतियों और पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें गलत रिपोर्ट पेश की गई थी। इसके कारण छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाई गई थी। ऐसे में अब एनएसयूआई के कार्यकर्ता राज्य सरकार से चुनाव बहाली की मांग कर रहे हैं। एनएसयूआई संगठन सड़कों पर उतरकर इस सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान एनएसयूआई संगठन सदस्यों ने प्राचार्य बी एल जाट को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्रदेशभर की काँलेजो में बंद पडे छात्रसंघ चुनाव बहाली के लिये ज्ञापन सौपा। इस मौके पर वैभव देव, कमलेश सैनी, मनिंद्र नैनावत, कपिल योगी, अजय बर्रा, उमेश वर्मा, शंकर यादव आदि एनएसयूआई छात्र संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *