December 23, 2024
#राजस्थान

सांसद राव राजेंद्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति में हुआ भव्य वृक्षारोपण व भामाशाह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम वृहद वृक्षारोपण अभियान एवम मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के हरित राजस्थान की संकल्पना निमित्त मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महाभियान में सहभागिता निभाते हुए सांसद राव राजेंद्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा एवम विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलवाड़ी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।


भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्व. सूरज नारायण पुरोहित की स्मृति में उनके सुपुत्र भामाशाह अक्कू पारीक द्वारा श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को भेंट किए गए वाटर कूलर का सिंह के करकमलों द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित भामाशाह सम्मान कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण सांसद के हाथों भामाशाह रविश खटाणा एवं अन्य भामाशाहों को माला पहनाते हुए संत श्री नारायण दास जी महाराज की फोटो भेंट की गई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *