शहर में लगातार बढ़ रही चोरी एवं जाम से मुक्ति को लेकर व्यापार महासंघ ने शाहपुरा डीवाईएसपी को सौंपा ज्ञापन
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा शहर के व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के सानिध्य में शहर के व्यापारियों व तमाम संगठनों ने शाहपुरा डीवाईएसपी उमेश कुमार निठारवाल से मुलाकात करते हुए शहर में लगातार हो रही चोरियों एवं ट्रैफिक जाम से मुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, कपड़ा व्यापार अध्यक्ष छाजूलाल बनाका, मिष्ठान व्यापार अध्यक्ष विजय बंसल, ज्वेलर्स व्यापार अध्यक्ष मामराज सोनी,
बाबूलाल चुड़ला, गोपाल शर्मा ने कहा की क्षेत्र में जिस प्रकार लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है तथा चोर तो पकड़ में आते हैं लेकिन चोरी का सामान बरामद नहीं हो पा रहा है जो कि बड़ी दुखद बात है। उन्होंने डीवाईएसपी से शहर में बढ़ती चोरी पर जल्द से जल्द लगाम लगाने की बात कही तथा शहर के मुख्य मार्गो में काफी दिनों से ट्रैफिक जाम की स्थिति बद से बदतर हो रही है जिसको लेकर के सुचारू रूप ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। उपस्थित लोगों ने पूर्व के दिनों में पीपली तिराहे पर यातायातकर्मी दिगेंद्र सिंह ताखर के कार्यकाल का हवाला देते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में शाहपुरा में कभी भी जाम नहीं लग पाया परंतु किसी कारणवश उनको वहां से किसी और जगह स्थानांतरण कर दिया गया जिसके बाद से लगातार शाहपुरा की ट्रैफिक व्यवस्थाएं खराब चल रही है। उपस्थित लोगों ने यातायतकर्मी दिगेंद्र सिंह ताखर को पुनः शाहपुरा शहर में लगवाने की बात कही।
शाहपुरा डीवाईएसपी उमेश कुमार निठारवाल ने उपस्थित लोगों को बताया कि शहर में बढ़ती चोरियों एवं नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवम घटना के जल्द से जल्द खुलासे को लेकर शाहपुरा पुलिस थाना अधिकारी रामलाल मीणा के सानिध्य में छह पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित करके प्रतिदिन की रिपोर्ट ली जा रही है तथा जल्दी ही सभी मामलों का खुलासा कर दिया जायेगा तथा ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए भी जल्दी सुधार करने की बात कही।
इस दौरान कैलाश स्वामी, विनोद अग्रवाल, रघुनंदन टेलर, सूरज सोनी, प्रमोद टेलर, महेश स्वामी, आशीष शर्मा, तुलसी पारीक, पवन पारीक आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।