शाहपुरा में पेयजल समस्या से त्रस्त लोगो का फूटा गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण),
शाहपुरा कस्बे के वार्ड 25 व 26 में पेयजल समस्या से त्रस्त लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पानी के लिए गुस्साए लोग सड़क पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन कर किया। उन्होंने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। विरोध कर रहे लोगो ने देवन रोड पर जाम लगा दिया। जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी के अनुसार वार्ड 25 व 26 में काफी दिनों से पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।पेयजल समस्या से स्थानीय लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। जिम्मेदारो को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। विरोध कर रही महिलाओं ने बताया कि वार्ड 25 व 26 में पेयजलापूर्ति सुचारू नहीं है। यहां नलों में कई दिनो से पानी नहीं आया है। ऐसे में लोगों को निजी टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। निजी टैंकर वाले भी मनमाना दाम वसूल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी रामलाल मीणा व जलदाय विभाग के JEN पांचू राम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया। लोगों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।