क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल ये साबित किया भारत ओर श्रीलंका के बीच हुए पहले एकदिवसीय ने
भारत ओर श्रीलंका के बीच हुए एकदिवसीय मैच का परिणाम भारत के पक्ष में न आकर मैच टाई हो गया. इस मैच में जहां अर्शदीप सिंह के शॉट सिलेक्शन पर ऊंगली उठाई जा रही हैं वहीं कहीं न कहीं श्रीलंकन युवाओं को इससे बहुत ज्यादा ऊर्जा मिली होगी क्योंकि कही न कही जब तक शिवम दुबे क्रीज पर थे वो मैच बचाने के बारे में सोच भी नही रहे थे. बस इसी को क्रिकेट कहते हैं जहां तीसरे टी 20 मैच में रिंकू सिंह के साथ भारतीय स्क्वेड के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मैच को टाई की स्थिति में ला दिया जहां से सुपर ओवर में टीम इण्डिया ने जीत हासिल की वही पहले एकदिवसीय में असलंका के बोलिंग के बूते श्रीलंकन टीम ने मैच टाई करवाया. अर्शदीप सिंह को जरूर अपने आप से निराशा होगी पर क्रिकेट गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने को ही कहते हैं. दिए गए इमेज में शायद कप्तान रोहित शर्मा अर्शदीप से शायद यही कह रहे होंगे ” चैंपियन भूलो ओर आगे बढ़ो “.