December 23, 2024
#राजस्थान

शाहपुरा में नियम विरुद्ध कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी व अस्थाई अतिक्रमण पर शीघ्र होगी कार्रवाई – ईओ ममता चौधरी

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा शहर में नियमों की अनदेखी करने वाले कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी व अस्थाई अतिक्रमण पर नगर पालिका प्रशासन जल्दी कार्रवाई करने जा रहा है। इसके संबंध में नगर पालिका प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पूर्व कार्रवाई करते हुए दर्जन भर कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी पर एक्शन लेते हुए पांच पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था तथा उनको तीन दिन का समय दिया गया था जिसके तहत वह अपने सुरक्षा मानकों एवं नियम कानून के तहत जरूरी कागजात बनवा ले। आपको बता दे कि शाहपुरा क्षेत्र में अधिकांश कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी फायर एनओसी सहित अन्य नियमों की लगातार अवहेलना करते आ रहे हैं। पूर्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी एवं अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से अपील भी की गई कि वह दिए गए नियम कानून एवं गाइडलाइन के अनुसार अपना कार्य करें अन्यथा उनको सीज की कार्रवाई करने तथा उनके सामान को जप्त करते हुए जुर्माना लगाने की बात भी कही गई है।
जब इस बारे में शाहपुरा नगर पालिका ईओ ममता चौधरी से जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने बताया कि पिछले दिनों दर्जन भर कोचिंग सेंटरों एवं लाइब्रेरी पर की गई कार्रवाई के उपरांत जरूरी सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए उनको काफी आवेदन भी प्राप्त हुए हैं तथा जुर्माने के संबंध काफी सेंटरों ने जुर्माना भी भरा है तथा जिन सेंटरों ने ना कोई जुर्माना भरा है तथा ना ही कोई आवेदन किया है उन सभी पर जल्दी ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी तथा वहीं पर अस्थाई अतिक्रमण को लेकर के नगर पालिका प्रशासन द्वारा एसडीम महोदय को पत्र लिखकर उनके निर्देशन में पुलिस जाप्ता लेकर के जल्दी ही इस पर कार्यवाही शुरू करने की बात कही।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *