शाहपुरा राजकीय उप जिला चिकित्सालय नाम का, स्वीकृत पद भी रिक्त।
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा का राजकीय उप जिला चिकित्सालय जिसमे रोजाना
लगभग दो हजार मरीज अपना ईलाज करवाने दूर दराज से आते है। जिसमे लोगो को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कागजों में लगभग 137 पद स्वीकृत है जिसमे वर्तमान में लगभग 48 पद रिक्त चल रहे है तथा धरातल में मात्र 89 पद पर ही कर्मचारी कार्यरत है। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से कार्यरत कर्मचारियों में लगभग पांच डाक्टर सीनियर रेजिडेंसी के चलते अन्यत्र जगह अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है जिसके चलते उप जिला चिकित्सालय एवम मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही राजकीय चिकित्सालय जो की कागजों में उप जिला चिकित्सालय है जिसमे आमजन को सुविधा देने के नाम पर केवल खानापूर्ति है तथा जिसमे आवश्यक जरूरी सेवाओं का अभाव देखा गया है जैसे सभी आमजन के लिए सोनोग्राफी की सुविधा का अभाव, बल्ड बैक का अभाव, मरीजों को मिलने वाली ऑनलाइन सैंपल रिपोर्ट का अभाव, सुरक्षा के लिहाज से सिक्योरिटी गार्ड का अभाव, उप जिला चिकित्सालय के अनुसार पर्याप्त स्टाफ का अभाव आदि कई असुविधाओ के कारण मरीज को अस्पताल में मिलने वाली जरूरी सुविधाओं के अभाव के चलते काफी परेशान होना पड़ जाता है तथा अनावश्यक बाहर से उन्हे निजी क्लिनिको पर काफी मोटी रकम खर्च करके रिपोर्ट बनवानी पड़ती है जिससे मरीज को उप जिला चिकित्सालय से मिलने वाला फायदा भी नहीं मिल पा रहा है।
जबकि उप जिला चिकित्सालय बने काफी समय बीत गया परंतु समस्या ज्यों कि त्यों ही बनी हुई है तथा वर्तमान में कई जन प्रतिनिधियों के द्वारा भी इसमें आमजन के लिए सभी सुविधाओं को चालू करने का वादा भी किया गया परंतु वह केवल थोती भाषणबाजी ही नजर आ रही है तथा जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है जो की जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण के लिए प्रश्न वाचक चिन्ह खड़ा करती है।
जब इस बारे में चिकित्सा प्रभारी डाक्टर हरीश वर्मा से जानकारी लेनी चाही तो उन्होने बताया कि उनके द्वारा इस बारे उच्च अधिकारीओ को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया गया है तथा उम्मीद है जल्दी ही सभी प्रकार की सुविधा चालू हो जायेगी।