December 23, 2024
#धर्म #राजस्थान

जयपुर में तीज पर कल बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Spread the love

जयपुर में बुधवार को तीज माता की सवारी के लिए शहर में जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पूरा प्लान बनाया है। तीज माता की सवारी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए पार्किंग की जगह भी निर्धारित की गई हैं। जो शाम 5 बजे से लागू होगी।
इन इलाकों में नहीं जा सकेंगे वाहन

* पुराना पुलिस मुख्यालय के पीछे व जलेबी चौक में से होकर सिटी पैलेस की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।

* चीनी की बुर्ज की तरफ से आतिश बाजार और सिटी पैलेस की तरफ भी किसी प्रकार के वाहन नहीं आ-जा सकेंगे।

* आतिश मार्केट और सार्दुल सिंह की नाल की तरफ से किसी भी प्रकार के कोई भी वाहन सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ सकेंगे।

* इस दौरान न्यू गेट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौड़ा रास्ता में नहीं जाएगा।
इन जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

* तीज माता की सवारी त्रिपोलिया से निकलने के बाद केवल हल्के वाहन चौड़ा रास्ता में प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें त्रिपोलिया से बड़ी चौपड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

* रामगढ़ मोड़ से किसी भी प्रकार के भारी वाहन और हल्के वाहन जोरावर सिंह गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे और न ही उन्हें माउंट रोड होकर शहर के अंदर आने दिया जाएगा।

* गढ़ गणेश चौराहा व चौगान स्टेडियम की तरफ से गणगौरी बाजार होकर नहीं जा सकेंगे। चौगान स्टेडियम चौराहा से हल्के वाहन बारह भाइयों के चौराहे से होकर चांदपोल बाजार की तरफ जा सकेंगे। वहीं गढ़ गणेश चौराहा से नाहरी का नाका की

तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

* शाम 4 बजे से तीज माता मेले की समाप्ति तक अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार होकर छोटी चौपड़ की तरफ किसी भी प्रकार के बस व मिनी बस और बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। तीज माता की सवारी छोटी चौपड़ क्रॉस करने के बाद केवल हल्के वाहन जाने दिए जाएंगे।
ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था

* त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पर 3 बजे के बाद रोक रहेगी।

* सांगानेरी गेट, सुभाष चौक, रामगंज चौपड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाली बसों की एंट्री शाम 4 बजे से नहीं हो सकेगी।

बसों के लिए की गई व्यवस्था

सांगानेरी गेट से सुभाष चौक व सुभाष चौक से सांगानेरी गेट आने व जाने वाली बसें घाटगेट, घाट बाजार, रामगंज चौपड़, चार दरवाजा होकर सुभाष चौक आ-जा सकेगी तथा रामगंज चौपड़ की तरफ से बड़ी चौपड होकर चलने वाली बसें घाट बाजार घाटगेट से सांगानेरी गेट, एम.आई. रोड आ सकेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *