शाहपुरा में भारी बारिश के चलते पुराना जर्जर मकान हुआ धराशाई, जान माल के नुकसान की संभावना।
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
– मकान का लगातार गिरने का क्रम जारी, पास में खड़ी गाड़ी दबी।
– खबर लगते ही आसपास के सैकड़ो लोग एवम नगर पालिका प्रशासन व शाहपुरा पुलिस थाना पहुंचा मौके पर।
– पालिका प्रशासन द्वारा मंगवाई गई जेसीबी से मलबे को हटाने का काम शुरू।
– शाहपुरा के दीवानो का मोहल्ला, मुख्य बाजार का है मामला।
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा शहर के मुख्य बाजार में स्थित दीवानों के मोहल्ले में पुराना जर्जर मकान भारी बारिश के चलते आज सुबह धराशाई हो गया जिसके कारण पास खड़ी एक गाड़ी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई तथा आम रास्ता होने के चलते संभावना जताई जा रही है कि कोई जनहानि भी हो सकती है।
वर्तमान में संबंधित नगर पालिका प्रशासन एवम शाहपुरा पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंच चुका है तथा सैकड़ो लोगों की भीड़ उपस्थित हो गई है जिसको प्रशासन द्वारा दूर किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से दीवानों के मोहल्ले में स्थित यह मकान दीवान परिवार का था जिसको कुछ समय पहले किसी व्यक्ति को बेच दिया गया था जिसके द्वारा मकान की तोड़फोड़ का कार्य भी शुरू कर दिया गया था जिसका कार्य भारी बारिश के चलते बीच में ही छोड़ दिया गया बताया तथा मकान मालिक द्वारा मकान की तोड़फोड़ को लेकर के नगर पालिका प्रशासन से किसी भी प्रकार की स्वीकृति नहीं ली गई बताई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में नगर पालिका प्रशासन को इसके बारे में मौखिक रूप से सूचना भी दी गई थी तथा वहीं पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा आनन फानन में मकान के क्षतिग्रस्त होने के बाद आसपास के मकानों को नोटिस देते हुए जन सुरक्षा एवं जर्जर मकान से दूर रहने की अपील की गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले तथा मुख्य रोड में काफी पुराने जर्जर अवस्था में मकान पड़े हैं जिनसे कभी भी जान माल का नुकसान हो सकता है।
शाहपुरा नगर पालिका जेईएन अपूर्वा शर्मा द्वारा घटना स्थल पर पहुंचने पर मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि जिस व्यक्ति का यह मकान है उसके द्वारा नियम के तहत पालना नहीं करते हुए जो तोड़फोड़ किया जा रहा था उसको लेकर के संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी तथा शहर में क्षतिग्रस्त पड़े हुए मकान के मालिकों को भी नोटिस दिया गया है तथा क्षतिग्रस्त मकानो का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही की जाएगी।