शाहपुरा विधायक मनीष यादव करेगे उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण।
श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा भव्य आयोजन।
78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधायक मनीष यादव शाहपुरा विधानसभा के उपखंड स्तर पर श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण करेगे। इस मौके पर देशभक्ति के तहत विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होगे। निजी सचिव ओमप्रकाश यादव ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम सुबह 09:30 बजे होगा जिसमें उपखंड क्षेत्र के राजकीय व निजी विद्यालयों के छात्र छात्राएं समेत, शहीदों के परिवार जन, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधिगण, प्रतिभाशाली बच्चें, वरिष्ठजन, महिलाएं, बच्चे सभी शामिल होगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष यादव तथा अध्यक्षता उपखंड अधिकारी अशोक कुमार तथा विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी, पंचायत समिति प्रधान मंजू शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक उमेश निठारवाल उपस्थित रहेंगे।