शाहपुरा में 21 को आयोजित होगी “हिंदू आक्रोश रैली कल नहीं कुछ हल बचेगा, आज जगे तो कल बचेगा – हरिओम दास महाराज
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
बांग्लादेश में सरकार के तख्ता पलट के बाद लगातार हो रहे हिंदुओं के नरसंहार, विभत्स अत्याचार के विरोध में शाहपुरा शहर में 21 अगस्त बुधवार को हिंदू आक्रोश रैली निकलेगी।
श्री परमानंद धाम खोरी में पूज्य संत श्री हरिओम दास महाराज के सानिध्य में हिंदू संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्था, सामाजिक संगठनों, धार्मिक और आध्यात्मिक संगठन की सामूहिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध एवं बांग्लादेशी जिहादियों को देश से निकलें जाने को लेकर बड़ी संख्या में हिंदू आक्रोश रैली निकले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
आक्रोश रैली का दोपहर 2:00 बजे कृषि उपज मंडी शाहपुरा से प्रारंभ होकर पिपली तिराया होते हुए चौपड़ में श्री हनुमान चालीसा के साथ समापन होगा। रैली में उपस्थित लोगों के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां, भगवा पताकाएं होगी।
बैठक में उपस्थित लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अत्याचार पर अपने-अपने आक्रोशित विचार रखें। उपस्थित कार्यकर्ताओं की टोलिया बनाकर प्रचार प्रसार के कार्य का जिम्मा सोपा गया तथा रैली के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण हिंदू समाज से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया। साथ ही टोली के कार्यकर्ताओं ने व्यापारिक संगठन, तकनीकी शिक्षा संस्थान, कोचिंग सेंटर, सामाजिक संगठन, धार्मिक आध्यात्मिक संगठन एवं हिंदू संगठनों से संपर्क प्रारंभ कर दिया है। अंत में महाराज श्री के आशीर्वचन से बैठक का समापन हुआ।