December 23, 2024
#राजनीति #राजस्थान

केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री से समस्याओं को लेकर मिला प्रतिनिधि मंडल।

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

 

केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री से समस्याओं को लेकर मिला प्रतिनिधि मंडल।

अमरसर (जयपुर ग्रामीण)

अमरसरवाटी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष जोशी के नेतृत्व में कानून व न्याय, संस्कृति व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा की मौजूदगी में मिलकर खाटूश्यामजी, त्रिवेणी धाम, महाभारत कालीन महाकाली शक्तिपीठ मंदिर, 11वीं शताब्दी के परमानंदजी आश्रम कुंडा धाम व वीर हनुमान मंदिर सहित प्राचीन आध्यात्मिक व ऐतिहासिक स्थलों को जोड़कर पर्यटन कॉरिडोर बनवाने की मांग की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इन प्राचीन धार्मिक स्थलों पर देशभर सहित विदेशो से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। पर्यटन कॉरिडोर बनकर इन ऐतिहासिक व आध्यात्मिक स्थल को आपस में सड़क मार्ग सहित सुगम मार्ग से जोड़ने पर प्रदेश को पर्यटन में लाभ मिल सकता है। केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री मेघवाल ने शीघ्र ही उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *