December 23, 2024
#खेल

भारतीय क्रिकेट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन

Spread the love
  1. भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के द्वारा घरेलू सीरीज में सुपड़ा साफ होना भारतीय क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट की जड़ों पर कड़ा प्रहार है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल की चंकाचौंध से बाहर एक टेस्ट क्रिकेट के नजरिए से एक नया स्क्वाड बनाना होगा. जहां रोहित शर्मा आईपीएल से लेकर वनडे क्रिकेट,टी-20 क्रिकेट में एक जैसा माइंडसेट लेकर उतर रहे है वही विराट कोहली से जिस निरंतरता की उम्मीद थीं वो उसमें बुरी तरह विफल रहे. भारतीय क्रिकेट टीम में जब विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर के एल राहुल को लगातार मौके दिए जा रहे थे तब नेचुरल टेस्ट क्रिकेट की अमूल्य प्रतिभा आजिंक्य रहाणे के साथ चेतेश्वर पुजारा को नजर अंदाज कर जो परिणाम टीम इंडिया को मिला है वो आंख खोलने के लिए काफी है. भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्शन को देखते हुए लगता है ये टीम अभी T-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल की खुमारी से निकल नहीं पाई है. जहां टर्निंग ट्रैक पर कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखना वही टीम सिलेक्शन में जायसवाल से लेकर शुभमन गिल, रोहित शर्मा, सरफराज,पंत को लेकर ऐसा लगता है टेस्ट भारतीय टीम की मानसिकता में ही नहीं है. भारतीय बल्लेबाजी में जब 9 वे नंबर पर अश्विन बेट्समैंन के रूप में उतर रहे है तो गहराई तो दिखती है पर टेस्ट क्रिकेट खेलने का जज्बात नही दिखते. अब समय है विराट, रोहित को अपनी भूमिका समझने की वही भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल से अलग हटकर इंडियन टेस्ट 🏏 क्रिकेट को संवारने की यही नहीं भारतीय टीम अभी भी टेस्ट क्रिकेट में अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ नंबर 3 के साथ नंबर 5 की भूमिका जिस पर वीवीएस लक्ष्मण और द वॉल राहुल द्रविड़ ने एक माइल्ड स्टोन बनाया था उस पर काम करने की नहीं तो जब घरेलू भारतीय सीरीज में भारतीय धुरंधर ने जो पिद्दी खेल खेला है उससे आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की भद्द पीटना तय है.

#GautamGambhir #indiancricket #rohitsharma #viratkohli #jayshah #bcci

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *