December 23, 2024
#राजस्थान #राजनीति

भाजपा कार्यकर्ता और विचारधारा आधारित पार्टी, यहां संगठन के प्रति निष्ठा एवं समर्पण ही हमारी शक्ति : भागीरथ चौधरी

Spread the love

भाजपा संगठन पर्व अभियान के तहत पुष्कर में आयोजित अजमेर देहात की जिला कार्यशाला बैठक में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, संबोधन में बोले- भाजपा कार्यकर्ता और विचारधारा आधारित पार्टी पुष्कर (अजमेर), 4 नवंबर 2024

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व 2024 अभियान के तहत पुष्कर में आयोजित अजमेर देहात की जिला कार्यशाला बैठक में सम्मिलित हुए और उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। कार्यशाला में राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की प्रगति, कार्ययोजना एवं रणनीतियों सहित विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

भाजपा का उद्देश्य सत्ता प्राप्ति से ज्यादा राष्ट्र निर्माण : भाजपा कार्यशाला बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण ही हमारी शक्ति है, और इसे और सशक्त बनाने के लिए हम सभी पार्टी कार्यकर्ता कर्तव्यनिष्ठ हैं। हमारी भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता और विचारधारा पर आधारित पार्टी है, जिसका उद्देश्य मात्र सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार और संगठन के माध्यम से देश और देशवासियों के सर्वांगीण विकास को लेकर बेहतरीन कार्य हुए है। सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र के साथ गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला जैसे हर वर्ग के कल्याण को लेकर योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हुआ है।

 

बैठक में उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी : इस दौरान राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, मसूदा विधायक वीरेन्द्र कानावत, बीपी सारस्वत, राकेश पाठक, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत, महेन्द्र मझेवला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *