विराट कोहली की होगी वापसी, इंतजार में पूरा भारत
विराट कोहली ने अब तक क्रिकेट में जो कीर्तिमान में स्थापित किए है ऑन रिकॉर्ड उन सबको एक तरफ रखने के बाद भी भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अमूल्य है.एक आक्रमक युवा से वरिष्ठ क्रिकेटर के रूप में अपनी भूमिका का शिफ्ट करते समय कही न कही विराट अपनी फॉर्म खो बैठे है. क्रिकेट में ऑउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी बिना पंख के बाज सरीखा होता है जिसे मानसिक तौर पर एक बड़ी लड़ाई लड़नी होती है.प्राय ज्यादातर खिलाड़ीयो का करियर इसी टर्म में समाप्त हो जाता है पर विराट के अंदर क्रिकेट अभी बाकि है वो समुद्र की तरह लौट के आयेगा. पर आज जिस स्थिति में विराट है उसमे मुझे सरल सौम्य जंबो यानी अनिल कुंबले की याद आ रही है. जब अनिल कुंबले इंडियन टीम के कोच थे तब विराट अपने करियर के पीक पर थे. उस दौर में कुंबले के साथ विराट की पटरी नहीं बैठी तो इंडियन क्रिकेट के हीरे कुंबले ने विराट की उड़ान पर लगाम न लगाकर चुप चाप कोचिंग छोड़ दी ताकि भारतीय क्रिकेट को कोई नुक्सान न हो.आज शायद विराट करियर के इस पड़ाव पर महसूस करेंगे की अनिल कुंबले किस परिदृश्य में भारतीय टीम से अलग हुए होंगे. भारतीय क्रिकेट में वक्त ने गावस्कर, कपिल, सचिन,गांगुली, धोनी, युवराज से लेकर सहवाग सबको हीरो बनाया लेकिन जब ढला तो सबकी चमक फीकी पड़ गई. उम्मीद है की गंभीर के साथ विराट दुबारा एक बार फिर से अपनी प्रतिभा के दम वापसी करेंगे. विराट की वापसी ओर टेस्ट क्रिकेट में उनके आक्रामकता की ऑस्ट्रेलिया दौरे पूरा भारत प्रतीक्षा करेगा.
#viratkohli #AnilKumble #cricket #rohitsharma #gautamgambhir #indiancricketteam #shorts #viral #viratfan s