December 23, 2024
#राजनीति #राजस्थान

शाहपुरा विधायक ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र।

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक

लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)

स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- शाहपुरा विधायक ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र।

विधायक ने शाहपुरा यूनिट को प्रशासकीय एव वित्तीय शक्तिया पृथक से प्रदान करने के लिए परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया।

 

एंकरिंग——

कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने शाहपुरा यूनिट को प्रशासकीय एंव वित्तीय शक्तियां प्रदान करने के संबंध में प्रदेश के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि दिनांक 25 अक्टूबर 2016 की अनुपालना में प्रशासकीय एंव वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई थी, परन्तु राजस्थान परिवहन निगम मु. जयपुर के आदेश क्रमांक एफ 283-11/ मुख्या/कार्मिक/प्र.सु./2019/240 दिनांक 06 अगस्त 2019 द्वारा प्रत्याहरित कर कोटपुतली आगार को प्रदान कर दी गई थी। गोरतलब है कि विधायक ने इससे पहले भी विधानसभा के द्वितीय सत्र में तारांकित प्रश्न के मध्यम से सदन में मुद्दा उठाया था।

विधायक ने कहा कि वर्तमान में यूनिट के समस्त प्रशासकीय व वित्तीय दायित्व कोटपुतली आगार के अधीन संचालित हैं।

विधायक ने कहा कि मुझे निगम के कार्मिको द्वारा भी अवगत करवाया गया है, कि यूनिट में कार्यरत कर्मचारियों की निजी पत्रावलियां शाहपुरा यूनिट में है, तथा अनुशासनात्मक पत्रावलियां कोटपुतली आगार में है, जिससें कार्मिकों के चयनित वेतनमान, सेवानिवृति से संबधित कार्य व अन्य कार्यों के लिए कर्मचारियों को कोटपुतली जाना पडता है, जिसकें कारण कर्मचारियों को भी काफी पेरशानी का सामना करना पडता है।

 

विधायक ने कहा कि वर्तमान में कोटपुतली आगार पृथक से नवगठित जिला कोटपुतली-बहरोड के अधीन है, तथा शाहपुरा यूनिट जिला जयपुर ग्रामीण के क्षेत्राधिकार के अधीन है। शाहपुरा यूनिट, कोटपुतली आगार से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। शाहपुरा यूनिट नेशलन हाईवे 48 पर व्यापारिक गतिविधियों व रोजमर्रा की सवारियों का मुख्य केन्द्र है, साथ ही शिड्यूल संचालन की दृष्टि से शाहपुरा यूनिट वर्तमान में निगम के अधिकांश आगारों से काफी बडा है, तथा पृथक से आगार बननें के सभी मापदण्ड पूर्ण करता हैं।इसलिए शाहपुरा यूनिट की पृथक से प्रशासकीय एंव वित्तीय शक्तियां पुनः बहाल की जाये, ताकि शाहपुरा यूनिट के समस्त प्रशासकीय एंव वित्तीय दायित्वों का क्रियांवयन यूनिट से ही संपन किये जा सकें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *