गौ-सेवा-परमो-धर्मः
प्राचीन काल से ही गौसेवा को हिंदू धर्म में सर्वाधिक पुण्य कार्य माना गया है. सुबह की लालिमा के साथ गौ दर्शन को सनातन में श्रेष्ठ माना गया है. आज नंदिनी ओर गोलू के मंगल दर्शन के साथ उनकी कुछ बातें भी
आपको बताना चाहूंगा . नंदिनी की आयु मात्र 2.5 माह की है ओर वो स्वभाव से चंचल है वही गोलू ने 1 माह का सफर पूरा किया है. स्वभाव से गोलू बिल्कुल सीधी, सरल, सौम्य है. घर के पक्के आंगन में चलते समय गोलू फिसल भी जाती है. नंदिनी ओर गोलू हमारे पारिवारिक सदस्य की भांति है जिनको स्नेह देने के बाद आशीर्वाद ओर लाड़ दुलार तो मिलता है साथ ही देखने को मिलता है बाल सुलभ शिशु की वो कुलांचे मारती छलांगे जिसका मनमोहक दृश्यक हमें नंदलाला भगवान कृष्ण की याद भी दिलाता है. आज के लिए इतना ही
सभी को गोपाष्टमी त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं.
#gauseva #kaamdhenu #gaushala #sanatan #viral #update #fbreelsfypシ゚ #fbreelsvideo