December 23, 2024
#राजस्थान #राजनीति

निर्भिक बचपन के लिए बुराई का उन्मूलन जरुरी।

Spread the love

मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

 

लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)

स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- निर्भिक बचपन के लिए बुराई का उन्मूलन जरुरी।

नूतन विद्या मन्दिर में बाल दिवस मनाया।

 

एंकरिंग——

नूतन विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पण्डित नेहरु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि से हुआ। प्रधानाचार्य अनिता टेलर ने बाल दिवस की महत्वता बताते हुए कहा कि आज बच्चा स्कूल की उम्र से पूर्व बडा़ बन रहा है। विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम, बालविवाह, बालयौन शोषण, कुपोषण जैसी बुराई का अन्त करना होगा। आज निर्भिक बचपन मोबाइल, इंटरनेट, सोशल साइट्स के मोह में खो गया है।

निदेशक विश्वनाथ वर्मा ने बताया कि संवेदनहीन विकास जिसमें प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता का लूप्त होना, पर्यावरण संरक्षण का अभाव से वर्तमान पीढ़ी के नौनिहालों को बचाना ही बाल दिवस की प्रासंगिकता है।

एडमिनिस्टेटर अविरल वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में टीन एजर्स बच्चों पर मोबाइल का नकारात्मक प्रभाव बढ़ रहा है। समर्थ एवं समृद्ध भारत की परिकल्पना तभी सम्भव है जब वर्तमान युवा पीढ़ी मोबाइल के दुरुपयोग एवं दुष्प्रभाव से बचे।

प्रधानाचार्य अंग्रेजी माध्यम जितेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने आह्वान किया कि अनियमित जीवन शैली व खानपान से बाल मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हम सीजनल व रीजनल चीजों का प्रयोग नहीं कर रहे हैं जिससे शरीर को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। यह मानव सम्पदा की क्षति है। भाषण प्रतियोगिता में वैष्णवी शर्मा, दीलिषा, लव्यांश गुप्ता, घनिष्टा शर्मा, यश मित्तल, पुलकित कश्यप ने भाग लिया। शिक्षक राजकुमार यादव एवं तमन्ना कुमावत ने चाचा नेहरु के जीवन चरित्र पर प्रेरक उद्बोधन दिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को बाल अधिकारों, शैक्षिक जीवन में समुचित देखभाल की आवश्यकता के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर पर शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *