December 23, 2024
#धर्म #राजस्थान

शिव बगीची में राम नाम संकीर्तन कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक

लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)

स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- शिव बगीची में राम नाम संकीर्तन कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।

एंकरिंग——

शाहपुरा के गंगा मार्केट स्थित बाबा गंगादास महिला महाविद्यालय के सामने शिव बगीची मंदिर में शिव बगीची सेवा परिवार की ओर से श्री त्रिवेणी धाम राम नाम संकीर्तन मंडल द्वारा राम नाम संकीर्तन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।

शिव बगीची सेवा परिवार के अध्यक्ष मुकेश माटोलिया ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ श्री गणेश वंदना और गुरु वंदना के साथ शिव बगीची मंदिर पुजारी श्री श्याम दास जी महाराज के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान दिनेश खंडेलवाल, रामदयाल मेहरा, मिथिलेश शर्मा, ललिता दीवान ने भगवान राम नाम के भजन सुना कर भक्तों का मन मोह लिया तथा भक्त लोग राम नाम की धुन पर झूम उठे। कार्यक्रम के समापन पर पंगत प्रसादी का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी भक्तों ने पंगत प्रसादी का आनंद प्राप्त किया।

शिव बगीची सेवा परिवार की ओर से चंदन मामोडिया, हरि सैनी, मोहन मेहरा, सत्यनारायण सैनी, अशोक जोशी, मोहन गुप्ता, गिरिराज दायमा, गोपी शर्मा, अरुण मामोडिया, चंद्रशेखर शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, मनीष जोशी, राहुल जोशी इत्यादि भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *