December 23, 2024
#राजनीति #राजस्थान

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 65 करोड़ की राशि स्वीकृत।

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 65 करोड़ की राशि स्वीकृत।

राजस्थान में सीआरआईएफ (राज्य सड़क) योजना के तहत कुल 748.80 किमी लंबाई के 27 राज्य सड़क विकास कार्यों को 1154.47 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 65 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि खोरा लाडखानी से मनोहरपुर, बिशनगढ़, राडावास, बिलांदरपुर, सिंगोद होते हुए डोढसर सीकर हाइवे तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए 35 करोड़ की राशि एवं उदयपुरिया मोड से इटावा निवाणा खेजरोली होते हुए मूंडरू सीमा तक सड़क निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। राशि स्वीकृत होने पर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की जनता ने सांसद राव राजेंद्र सिंह का एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *