हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज हुए सनातन हिन्दू पदयात्रा में सम्मिलित
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — जयपुर (राज.)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज हुए सनातन हिन्दू पदयात्रा में सम्मिलित।
एंकरिंग——
जयपुर राजस्थान से अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष एवं जयपुर हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के परम सानिध्य में काफी संख्या में संत महंत एवं हिंदू संगठनों के पदाधिकारी का श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज बागेश्वर धाम द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए तथा ओरछा राजा राम सरकार के दर्शन किये। हवामहल विधायक के निजी सचिव मनीष व्यास ने बताया कि इस यात्रा में काफी संख्या में अपर काशी जयपुर से भी हिंदू सनातनी लोगों ने भाग लिया और हिंदू सनातन एकता पदयात्रा को बालमुकुंदाचार्य महाराज के सानिध्य में समर्थन दिया।
विधायक हवामहल बालमुकुंदाचार्य महाराज ने बताया कि हिंदू धर्म जहां प्रतिष्ठान पूजा, मंदिर और व्रतों को महत्व देता है तो वही सनातन धर्म यज्ञ, साधना, तप और ध्यान को प्राथमिकता देता है। सनातन धर्म अनेक सम्प्रदायों जैसे- सिख, जैन, बौद्ध और अन्य धर्मों का धार्मिक सम्प्रदाय है, तो हिंदू धर्म में केवल हिंदू सम्प्रदाय शामिल है। पदयात्राएं संपूर्ण प्रदेश भर और भारतवर्ष में निकाली जानी चाहिए जिससे हिंदुओं के जन जागरण एकता अखंडता और जात-पात, उच्च, नीच सभी मतभेदों को मिटा के सामूहिक संगठित होकर के सनातन जन जागरण करना चाहिए।