December 23, 2024
#राजस्थान

श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ एजुकेशन संस्थान में आयोजित हुआ प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम।

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक

लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)

स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ एजुकेशन संस्थान में आयोजित हुआ प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम।

एंकरिंग——

श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ एजुकेशन संस्थान में राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान जयपुर द्वारा एक विशेष प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रकृति से जुड़ी स्वास्थ्य विधियों और आयुर्वेद के महत्व से अवगत कराना था।

कार्यक्रम के दौरान, विशेषज्ञों ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों, योग, और आयुर्वेदिक उपचारों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, प्रकृति परीक्षण का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न आयुर्वेदिक वनस्पतियों और उनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में प्रमुख आयुर्वेदाचार्यों डॉ. लोकेंद्र पहाड़ीया व डॉ. अशोक कुमार और चिकित्सकों ने अपनी विशेषज्ञता साझा की और विद्यार्थियों को प्रकृति के संरक्षण के महत्व के बारे में बताया।

इस अवसर पर संस्थान संरक्षक रामकरण बाडीगर संस्था निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन को संस्थान के शैक्षिक उद्देश्यों के साथ जोड़ते हुए भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ. प्रभुदयाल नोगीय द्वारा एक प्रश्नोत्तरी सत्र से हुआ, जिसमें भाग लेने वाले छात्रों को आयुर्वेद और प्रकृति से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर देने का अवसर मिला। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक साबित हुआ। तथा समस्त को प्रकृति परीक्षण प्रमाण पत्र भी दिया गया।

इसी उपलक्ष्य में संस्था के प्रबंधक निदेशक कमलेश कुमार, प्राचार्या डॉ. सीता यादव, उप-प्राचार्य बनवारी लाल हरसोलिया, श्रीक़ृष्ण यादव, परीक्षित बंगाली, तारचंद यादव, जगदीश प्रसाद, फूलसिह जाट, गजानन्द यादव, रोहिताश्व चौधरी, रिषिता अग्रवाल, निशा कुमावत, आशा शर्मा, कमलेश शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा एवं मक्खन लाल मीणा, वीरेंद्र, हंसराज मीना आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *