सेन्ट मैरी एकेडमी शाहपुरा का क्रिसमस ट्री, न्यू ईयर एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
सेन्ट मैरी एकेडमी शाहपुरा का क्रिसमस ट्री, न्यू ईयर एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
सेन्ट मैरी एकेडमी शाहपुरा का शनिवार को सिटी टाप पेलेस गार्डन में क्रिसमस ट्री व न्यू ईयर और वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विधालय प्रिंसिपल तथा संस्था सचिव सुनिता पैट्रिक ने मुख्य अतिथि माली देवी जाट को माला पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा संस्था अध्यक्ष परवेज अमीन ने विशिष्ठ अतिथि राधे श्याम मीणा और कमलेश कारेल को साफा पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधालय के छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रंगारंग कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कक्षा LKG के बच्चों का आइ एम आ बार्बी गर्ल, कक्षा 3 का आरम्भ है प्रचण्ड है, कक्षा 7 का गाओ हैलिलूय्याह, जिजस बर्थ स्किट, घूमर तथा बूंद बूंद बन कर लहर और पंजाबी डांस रहे।
चीफ गेस्ट माली देवी जाट, राधे श्याम मीणा और कमलेश कारेल ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता रहे विधार्थीयो को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान सियोन विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष परवेज अमीन और सचिव सुनिता पैट्रिक के द्वारा पत्रकारों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।
सियोन विकास सेवा संस्थान कि तरफ़ से सेंट मैरी एकेडमी विधालय के सभी विधार्थियों ओर स्टाफ को क्रिसमस-डे के गिफ्ट्स दिये गये। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों के लिए भोजन का आयोजन किया गया।
विधालय के स्टाफ नरेश कुमार, गुलफाम सर, सना, अर्चना, अंजली, अनीता, करीना, गितिका, रिया, कस्तूरी माहे ज़बिन मैम और दानिश अमीन ने अपना कार्य बखुबी से किया।