December 23, 2024
#राजस्थान

आरएससीआईटी परीक्षा में काफी विद्यार्थी रहे अनुपस्थित, स्कूल प्रशासन पर लगाया जल्दी गेट बंद करने का आरोप।

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

– आक्रोशित परिक्षार्थियों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ करी नारेबाजी, सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान।
– प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया ने कहा निर्धारित प्रवेश समय के बाद किया गया था गेट बंद।
– तहसीलदार जयपाल सिंह शेखावत, थाना प्रभारी रामलाल मीणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गेंदालाल रैगर पहुंचे मौके पर, छात्रों को समझाइस का कर रहे हैं प्रयास।
– छात्रों ने सीसीटीवी कैमरे की जांच के साथ उच्च अधिकारियों से जांच करने की कही बात।
– उपस्थित अधिकारियों ने छात्रों की मांग पर जताई सहमति, मामले को उच्च अधिकारियों से जांच की कही बात पर छात्रों का आक्रोश हुआ शांत।
– शाहपुरा के श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है मामला।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *