अखिल भारतीय संत समिति ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान की ओर से जयपुर में दिनांक 03.12.2024 को बांग्लादेश में हो रहे सनातनियों बहन-बेटियों पर व संत महात्माओं, मठ मन्दिरों पर कब्जा एवं हिन्दुओं पर हो रहे हत्याचार के विरोध में संत समिति राजस्थान के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज विधायक हवामहल, जयपुर के निजी सहायक मनीष व्यास ने बताया कि स्वामी श्री बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज, हाथोज धाम पीठाधीश्वर विधायक, हवामहल के सान्निध्य में काफी संख्या में सनातनी समाज के प्रभुद्धजन धार्मिक लोग, व्यापारी लोग समस्त धार्मिक संगठन, जयपुर नगर के स्कॉन के हरे राम हरे कृष्ण तथा समस्त राजस्थान के संत धर्माचार्य व मठ् मन्दिरों के पुजारी महंत अध्यधिक संख्या में उपस्थित रहे जिसमें बसन्त कुमार गिरि जी, सोमेन्द्र जी महाराज, बाबा रंधावा, मनोहर दास जी, वेदान्ती जी, अलबेली शरण जी, गोविन्द देव जी के मानस गोस्वामी जी, गणेश जी के महंत, शंकर दास जी महाराज, लोहा मंडी, पुरूषोत्तम दास जी महाराज, मुरलीपुरा, आदि संत महंत, संत समिति के लोग व पुजारी उपस्थित रहे।
प्रवक्ता हरिहर पारीक ने बताया की स्वामी बालमुकुन्दाचार्य महाराज ने अपने व्यक्तव्य में कहा की बांगलादेश में हो रहे सनातिनियों पुजारियों संत महात्माओं बहन-बेटियों के ऊपर हो रहे अत्याचार, पापाचार, दुराचार से मुक्त कराना है, ओर सभी बांग्लादेश में निवास कर रहे सनातनियों की रक्षा एवं सुरक्षा हम सभी सनातनियों का जिम्मा है।
बालमुकुन्दाचार्य ने कहा की बांग्लादेश के जैहादियों को सनातनियों की ओर से संदेश है कि इस प्रकार के दुराचार महात्माओं, बहन-बेटियों के उपर हो रहे अत्याचार, पापाचार, दुराचार बंद कर देवें। भारत सनातनियों का देश है ओर जहां भी भारत के सनातनी निवास करते हैं। वह सुख शांति की कामना करते हैं शांति का संदेश देता है तथा वसुधैव कुटुम्बकम् की बात करते हैं व जहां भी निवास करते हैं, वहां के लोगों को पूर्णतया सहज सहयोग प्रदान करता है।
लेकिन यह तलवार की नौक पर धर्म परिवर्तन करवाने का काम मठ-मन्दिर व आश्रमों पर कब्जा व्यापारियों को लूटने का काम जैहादी किस्म के लोग किया करते हैं।
यदि बांग्लादेश की ओर भारत के सनातनी वानर सैना बनकर टूट पड़े तो परिणाम उचित नही होगा। जिस प्रकार भारत में प्रेम-भाईचारा स्थापित है, उसी प्रकार बांग्लादेश में भी प्रेम-भाईचारा स्थापित होना चाहिये। हम सभी सनातनी उनके साथ खड़े हैं।
पुजारियों संत महात्माओं एवं मठ मन्दिरों, स्कॉन मन्दिरों को भी सुरक्षा प्रदान होना चाहिये। अपराकांशी जयपुर नगर की स्कॉन हरे राम हरे कृष्णा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। ओर इन्होंनें हरे राम हरे कृष्णा का संकीर्तन किया।बड़ी चौपड़ की एक परिक्रमा लगायी गई तथा संतो के मुख से वाचन किया गया एवं करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया गया।
आज बड़ी संख्या में सनातनी लोगों ने धरना प्रदर्शन किया यदि जरूरत पड़ी तो राज्यपाल व राष्ट्रपति को भी ज्ञापन दिया जायेगा। केवल प्रतिकात्मक रूप में आयोजन रखा गया। अखिल भारतीय संत समिति के तत्वाधान में संपूर्ण भारत में प्रदर्शन किया गया।