बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शाहपुरा में निकली विशाल हिंदू आक्रोश रैली
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा में हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदू उत्पीड़न एवं अत्याचार के विरोध में विशाल हिंदू आक्रोश रैली निकाली गई।
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद षडयंत्र पूर्वक किए जा रहे हिंदू नरसंहार एवं अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा संपूर्ण देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के स्वरूप शाहपुरा में भी हिंदू आक्रोश रैली का आयोजन हुआ। यह रैली शाहपुरा के कृषि उपज मंडी प्रांगण से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्ग से होती हुई पिपली तिराहा मुख्य बाजार से चौपड़ पहुंची। इस दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए एवं अत्याचार बंद हो इसके लिए बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में नारे लगाए गए।
रैली का शुभारंभ परमानंद धाम खोरी के पूज्य संत श्री हरिओम दास महाराज द्वारा किया गया। इस दौरान सभी लोग हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां व भगवा पताकाएं लेकर चल रहे थे। संपूर्ण रैली का वातावरण भगवामय एवं हिंदू शक्ति का प्रकटीकरण था। विशेष रूप से महिलाओं ने भी रैली में भाग लिया।
रैली के मार्ग में उपस्थित हिंदू समाज द्वारा जयकारों के साथ रैली का समर्थन किया जा रहा था एवं स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चौपड़ में पहुंचने पर रैली का समापन श्री हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ एवं महाराज श्री के आशीर्वचन के साथ हुआ। इस दौरान महाराज श्री ने उपस्थित हिंदुओं को संदेश दिया की हर हिंदू अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहे।