December 23, 2024
#धर्म #राजस्थान

बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय टीम द्वारा गाय का किया पहला जटिल आँपरेशन

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)

3 घंटे के जटिल आँपरेशन में सात चिकित्सको, पशुधन सहायकों की टीम ने निकाली तीन किलो की ट्यूमर।

एंकरिंग——
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की अनुशंसा पर पशुपालन विभाग के बजट घोषणा के तहत शहर मे स्थित ब्लाँक वैटरनरी हैल्थ आँफिस को राजकीय बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय में क्रमौन्नत किया गया जिससे अब गाय, भैस, बकरी, भैड सभी पशुओं के जटिल से जटिल आँपरेशन भी अब जयपुर की बजाय शाहपुरा में होने की शुरूआत की है। अभी हालांकि भवन समेत संसाधनों का अभाव है जिनकी भी बहुत जल्द पूर्ति होने की संभावना है। बहुउद्देश्यीय चिकित्सालय में आँपरेशन, जाँच समेत सभी प्रकार की सुविधाओं का विस्तार होता है, एम्बुलेंस तक सुविधा के आसार है, अभी पशु एम्बुलेंस के अभाव में मौके पर ही इलाज किया जा रहा है।
गौरक्षा दल शाहपुरा के संरक्षक धर्मपाल यादव, संयोजक लोकेश सामोता ने बताया कि 8 दिसंबर को कस्बे के विनायक काँलोनी से पूँछ व रीढ की हड्डी के जुडाव पर एक गाँठ होने पर खून बह रही निराश्रित गाय को रैस्क्यू कर खोरी स्थित परमानंद धाम गौशाला पहुचाया जिसके इलाज के लिए बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय उपनिदेशक डाँ. सुनिल कुमार शर्मा को सूचना देकर टीम का गठन कर आँपरेशन करने के लिए अवगत कराया तो उपनिदेशक द्वारा डाँक्टर की टीम का गठन किया गया। जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही मोबाइल निःशुल्क वैटरनरी एम्बुलेंस को भी निर्देश जारी किये गए। सर्जन डाँ. पंकज जैन समेत डाक्टर टीम ने गाय की गाँठ निकालने के लिए लगभग तीन घंटे में लगभग तीन किलो की गाँठ जटिल आँपरेशन कर सफलतापूर्वक निकालकर नवक्रमोन्नत बहुउपयोगी पशु चिकित्सालय का पहला जटिल आँपरेशन किया गया।
आँपरेशन के दौरान उपनिदेशक डाँ.सुनिल शर्मा, सर्जन स्पेशलिस्ट डाँ.पंकज जैन बाडीजोडी, डाँ महेंद्र लांबा मोबाइल यूनिट, पशुधन निरीक्षक नाथावाला रामशरण मीणा, पशुधन निरीक्षक शाहपुरा महावीर पलसानिया, पशुधन निरीक्षक रामपुरा प्रवीण शर्मा, पशुधन निरीक्षक खोरी सावित्री जाट, पशुधन निरीक्षक मोबाइल यूनिट मुकेश यादव, मोबाइल यूनिट चालक दिनेश यादव व गौरक्षा दल शाहपुरा टीम के सदस्य धर्मपाल यादव, लोकेश सामोता, मुकेश गुर्जर, रोहितांश मीणा, शैतान गुर्जर आदि मोजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *