December 23, 2024
#धर्म

भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी डाॅ. कंचन सोरल ने मुंह बोले भाई को बांधी राखी

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

पूर्व पंचायत समिति शाहपुरा जयपुर की सदस्या एवं वर्तमान प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी राजस्थान तथा बगरु विधानसभा से जानी-मानी जन सेविका डाॅ. कंचन सोरल ने पिछले 11 वर्षों से अपने निजी भाईयों से पहले वर्ष 2024 की पहली राखी अपने मुंह बोले भाई मनोहरपुर डाक अधिदर्शक शुभम कमल शर्मा को रक्षाबंधन पर राखी बांधी। जिससे समाज को एक गलत सोच व जातीय मतभेद जैसी समस्या को दूर करते हुए सम्पूर्ण तहसील स्तर मे एक अनूठा निस्वार्थ भाव प्रेम का प्रतीक बनी और बदले में केवल एक रुपये लेकर समाज में एक अनोखे रिश्ते का उदाहरण प्रस्तुत किया। डाॅ. कंचन सोरल ने कहा कि प्रदेश स्तर पर सोशल मीडिया प्रभारी होते हुए व बगरु विधानसभा क्षेत्र में लगातार जन सेवा तथा जन सम्पर्क से पिछले कुछ सालों में जीवन व्यस्त हो गया था लेकिन फिर भी भाई भाभी पहली राखी बांधने पर मे यह कह सकती हुं कि निस्वार्थ भावना से बना रिश्ता हमेशा बहुत दूर तक चलता है और ये अद्भुत पल है कि मैं और मेरा भाई परिवार सहित यह रिश्ता पिछले 11 वर्ष से लगातार निभा रहे हैं और इस रिश्ते को मरते दम तक निभायेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *