भारत बंद का शाहपुरा में दिखा मिला जुला असर
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आरक्षण में उप वर्गीकरण तथा क्रिमिलेयर के प्रावधान के निर्णय के विरुद्ध अनुसूचित जाति व जनजाति संगठनों द्वारा घोषित राष्ट्रव्यापी भारत बंद के समर्थन में बुधवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के सामाजिक संगठनों के सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने शाहपुरा चौपड से कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे अनुसूचित जाति-जनजाति के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण अधिनियम पारित करने उच्चतम व उच्च न्यायालय की सेवा नियमों में संशोधन करते हुए भारतीय न्यायिक सेवा का गठन करके आरक्षण लागू करने, लैटरल एंट्री समाप्त कर उच्च सेवाओं में भर्ती संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से करवाने, राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर जनसंख्या में बढ़ोतरी के अनुपात में इन वर्गों की आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाने, आरक्षण की व्यवस्था पूना पैक्ट के अनुक्रम में संविधान में दी गई है जिसकी मूल भावना पिछडापन के साथ-साथ छुआछूत है। आरक्षण का प्रावधान करने के बावजूद भी इन वर्गों के साथ पूर्ववत व्यवहार किया जा रहा है, इसलिए क्रीमी लेयर लागू नहीं की जाने, अनुसूचित जाति, जनजाति में उप वर्गीकरण इन वर्गों की एकजुटता को तोड़ने का असंवैधानिक निर्णय है जिसे अध्यादेश लाकर रद्द करने तथा भारत सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में इस निर्णय के विरुद्ध रिव्यू/क्यूरेटिव पिटीशन लगाई जाने के सम्बन्ध मांग की गई |
इस दौरान कार्यकर्ताओं के हाथों में आरक्षण बचाने को लेकर बैनर-पोस्टर व झंडे भी देखने को मिले। प्रदर्शन में आसपास के गांवों के लोग भी उपखंड स्तरीय बंद मे शामिल हुए। यह जुलूस शाहपुरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। जहां वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान से छेड़छाड़ करना बंद करें। नहीं तो देश की जनता चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की ओर से SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के विरोध में शाहपुरा में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। एससी-एसटी संगठनों के कार्यकर्ता ने मुख्य मार्गों में घूम-घूम कर दुकानें बंद करने की अपील की। जिसके तहत लोगों द्वारा रैली के आगमन पर दुकानें बंद कर दी गई तथा रैली प्रस्थान पर तुरंत दुकान खोल ली गई। इस दौरान किसी भी प्रकार की स्थिति न बिगड़े इसलिए पुलिसकर्मी तैनात रहे। शांतिपूर्ण बंद के लिए पधाधिकारीयों ने शाहपुरा पुलिस प्रशासन, व्यापार मंडल, मीडिया कर्मियों आदि का आभार जताया। इस संबंध में जिला प्रशासन ने बंद को देखते हुए पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी। व्यापारिक संगठनों, प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण बंद की रूपरेखा तैयार की गई थी।