भारतीय क्रिकेट टीम की अफ्रीका दौरे पर शानदार जीत
भारतीय क्रिकेट फैंस अभी उस क्षण को नहीं भूले होंगे जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविन्द्र जड़ेजा सहित पूरी भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया था. इसके बाद सबसे भावुक पल था विराट, रोहित ओर जडेजा द्वारा नम आंखों से T-20 करियर से संन्यास की घोषणा करना हालांकि एक सही समय पर तीनों लीजेंड ने एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म सेट कर विदाई ली. भारतीय क्रिकेट फैन के मन में संशय था इन तीनों की जगह कौन लेगा! क्या टीम फिर से T-20 में बढ़िया प्रदर्शन दोहरा पाएगी. कहीं टेस्ट में हुए निराशाजनक प्रदर्शन का असर फटाफट क्रिकेट को भी डाउन न कर दे. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. बड़े बड़े खिलाड़ियों को जीरो से हीरो, हीरो से जीरो बनते देखा है. इसी क्रम में भारत के लिए अपकमिंग स्टार अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा,रिंकु सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह के साथ कप्तान SKY नया इतिहास लिखने को तैयार है.
जहां संजू सैंपसन ने अफ्रीका दौरे पर रोहित को रिप्लेस किया है वही बेटिंग तो उन्होंने जोरदार की है साथ ही अपनेअनुभव के आधार परजूनियर साथियों को पिच पर गाइडेंस भी दिया है . जब अभिषेक डाउन द ट्रैक क्रीज से बाहर निकल रहे तो अफ्रीकन बॉलर उनकी बॉडी लाइन पर गेंदबाज़ी कर उन्हें बीट कर थे तो संजू ने अभिषेक को क्रीज में रहकर क्रीज की ग़हराई का इस्तेमाल करने को कहा जिसका परिणाम अगली बॉल पर लॉगऑन के ऊपर से शानदार छक्के के रूप में आया. तीसरे डाउन पर तिलक वर्मा की हार्ड हिटिंग ग्राउंड के दोनों तरफ देखने लायक होती है. जहां संजू के साथ अभिषेक की तूफानी बैटिंग वहीं तीसरे व चौथे नंबर पर तिलक के साथ सूर्या की बॉन्डिंग लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को भी पूरा करती है ✅. फिर बचा मामला रिंकु सिंह की आखिरी ओवरों में रन बनानें की प्रतिभा हार्दिक के अनुभव के साथ मध्यम क्रम को मज़बूत करके पूरा हो जाता है. सातवें स्थान पर रमनदीप इस अफ्रीकी दौरे की खोज रहे है वही अक्षर पटेल की ऑलराउंडर प्रतिभा के साथ वरुण चक्रवर्ती ने भी बॉलिंग में अपना लोहा मनवाया है. वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में 3-1 से अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के निराशाजनक प्रदर्शन से थोड़ी राहत टीम इंडिया के फैन को दिलवाई है फिलहाल भारत की टीम को सीरीज जीतने की बधाई.
#NewsUpdate #cricketnews #cricketfans #cricketlovers #INDvsSA #suryakumaryadav #SanjuSamson #tilakvarma #AbhishekSharma #HindiNews #suryakumaryadavfans