बुनकर समाज के मोक्ष धाम में लगाए 21 पौधे
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा शहर के श्याम मंदिर के पास बुनकर समाज के मोक्षधाम में 21 पौधे लगाएं गए। प्रिंस बुनकर ने बताया की शाहपुर नगर पालिका क्षेत्र के श्याम मंदिर के पास बुनकर समाज के मोक्ष धाम में शाहपुरा थाना प्रभारी रामलाल मीणा व मुकेश खुडानिया के नेतृत्व में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 21 पौधे मोक्ष धाम की विभिन्न जगहों पर लगाए गए।
रामलाल मीणा ने कहा की पौधे लगाना पूरे समाजों के लिए ही जरूरी है क्योंकि आज वातावरण को साफ तथा स्वच्छ रखने के लिए पौधे लगाना जरूरी है। मुकेश खुडानिया ने कहा कि सभी लोगों को पांच-पांच पौधे लगाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि आज प्राकृतिक संतुलन के लिए पेड़ पौधे अति आवश्यक है और इन्हें लगाने के बाद हमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इनका ध्यान भी रखते हुए समय-समय पर पानी देने का कार्य व उनके रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस दौरान सागरमल बुनकर, नवीन बुनकर, प्रिंस बुनकर, सदरु खान, देवेंद्र बुनकर, वकील खान, पूरणमल बुनकर, राजेंद्र सैनी, रोहिदास, ओमप्रकाश, मुन्ना, संदीप, गौरव, विक्रम,सुनील, संदीप, अशोक, मालीराम सैनी, अर्जुन, सुभाष, जगदीश कुम्हार सहित कई लोग मौजूद रहे।