छठी मैया के पावन पर्व छठ पावन का सुंदर आयोजन
छिपते सूरज को अर्घ देने के समय ऐतिहासिक सभ्यता कालीबंगा के समीप पीलीबंगा कस्बे में 26 STG नहर स्थित घाट का मनोरम दृश्य देख कर राजस्थान में बसे हर बिहारवासी के हृदय में छठ मैया की अगाध भक्ति रस का अनुपम स्त्रोत जागृत हो जाता है. छठ के पर्व अवसर पर पावन सरोवर का घाट हर सामाजिक व्यवस्थाओं को तोड़ते हुए न कोई जाती न कोई वर्ण सिर्फ़ ओर सिर्फ छठ मैया को प्रणाम की भावना के साथ बिहारवासियों के साथ धीरे धीरे हर प्रदेश के स्थानीय रहवासियों को जोड़ता जा रहा है. उगते सूरज के साथ छिपते सूरज को अर्घ देने की परंपरा पुरे भारत वर्ष में फैले बिहार वासियों की व्यापकता के साथ छठी मैया की अनूठी महिमा को दर्शाता है.
छठ मैया को बारम्बार प्रणाम के साथ समस्त देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाए.
छठ #chathimata #chathparv #live #chathghath #live #update #news #viral #bihar
r