December 23, 2024
#राजस्थान

दीपावली पर सजे घर व बाजार, रोशन हुआ शहर

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक

लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)

स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—- दीपावली पर सजे घर व बाजार, रोशन हुआ शहर।

एंकरिंग——

शाहपुरा शहर में दीपावली पर जहां लोगों द्वारा अपने घर व दुकानो को शानदार ढंग से फूलों एवं लाइटों से सजाया गया वहीं पर शाहपुरा नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य मार्गो में सुंदर झालर व लाइटे लगाकर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाया गया जिससे पूरा शहर रोशन हो उठा जिसे देखकर लोगों ने खूब तारीफ करी। वहीं पर कुछ जगह सड़कों एवं नलियों की साफ सफाई नहीं होने एवं बिजली के खंभों पर लाइट नहीं जलने के कारण अंधेरा भी देखने को मिला जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को उलाहना भी दी।

देश में दीपावली का यह महोत्सव पूरे पांच दिन तक चलता है जिसकी तैयारी को लेकर लोग अपने घरों एवं दुकानों में साफ सफाई करते हुए पुराने टूटे-फूटे सामान को घर से बाहर निकालते हैं तथा अपने घर और दुकानों में रंग पेंट करके लाइट लगाकर उनको सजाने में लग जाते हैं जिसका नजारा शाहपुरा शहर में भी देखने को मिला जहां त्यौहार के पहले दिन धनतेरस को लोगों ने बाजारों में खूब खरीदारी की वहीं पर शाम को अपने घरों में घी के दीपक जलाए।

इस दौरान मार्केट में खूब भीड़ देखने को मिली जहां लोगों ने जमकर सोने चांदी के आभूषण, बर्तन, कपड़े, घरेलू समान खरीदे तथा वहीं पर पूर्व की भांति इस बार भी दशहरा मैदान में आतिश मार्केट लगाया गया जहां लोगों ने जमकर पटाखों की खरीदारी की।

शुभ मुहूर्त में लोगो ने जहां अपने घरों एवं दुकानों में माता लक्ष्मी एवं श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना की, वहीं पर शाम को शानदार आतिशबाजी का नजारा शहर में देखने को मिला जहां चारों ओर धूम धड़ाके के साथ पटाखे बज रहे थे वही पर लोगों द्वारा सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत मिलकर एक दूसरे को दीपावली की बधाइयां देते हुए मिठाई खिलाई।

इस दौरान लोगों की सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस कर्मियों की उपस्थित चारों ओर देखने को मिली।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *